Read in App


• Sat, 7 Oct 2023 10:38 am IST


वीडियोग्राफी करने को लेकर छात्र गुटों के बीच हुई तनातनी


अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर के निदेशक कार्यालय में छात्रों द्वारा वीडियोग्राफी किए जाने पर परिसर निदेशक द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन विगत दिन एबीवीपी ने निदेशक को अपनी मांग का ज्ञापन देने के दौरान वीडियोग्राफी की, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस बात को लेकर परिसर के टाइगर ग्रुप के छात्रों ने विरोध जताते हुए निदेशक से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.मामले को लेकर छात्रों के दो गुट टाइगर और एबीवीपी संगठन आमने सामने आ गए. बात हाथापाई तक पहुंच गई, उससे पहले पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.टाइगर ग्रुप के छात्र नेता आशीष जोशी ने आरोप लगाया कि निदेशक के कक्ष में ज्ञापन देने की वीडियोग्राफी करने पर पूर्व में प्रतिबंध लगाया गया था. बीते दिन एबीवीपी संगठन के छात्रों ने मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और उसकी वीडियोग्राफी भी की, लेकिन उनको निदेशक ने नहीं रोका. आरोप लगाया की निदेशक पूर्व में एबीवीपी के पदाधिकारी रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें मना नहीं किया. कहा कि जब वह अपनी मांग लेकर निदेशक से मिलने जाते हैं तो उनकी मांगों को सुना तक नहीं जाता है. वहीं इस दौरान एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्र नेता उनसे झगड़ने लगे.