नैनीताल हाईकोर्ट ने काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा की विधायकी को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने विधायक को राहत देते हुए उनके खिलाफ दायर चुनाव याचिका को खारिज कर दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई। बता दें, काशीपुर निवासी राजीव अग्रवाल ने साल 2017 में चुनाव दौरान हरभजन सिंह चीमा के नामांकन पत्र को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।