Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 2:00 pm IST


पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार से चरमराई सफाई व्यवस्था


कर्णप्रयाग/गौचर/गैरसैंण : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्णप्रयाग, गौचर एवं गैरसैंण नगर पंचायत में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके चलते सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

गौचर: यहां नगर कांग्रेस कमेटी गौचर ने पर्यावरण मित्र आदोलन को अपना समर्थन दिया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव मुकेश नेगी ने कहा दो दिन सफाई न होने से नगर में गंदगी बढ़ गई है और जल्द सरकार कर्मचारियों की मांगें नहीं मानती है तो इसका खामियाजा जनता को भुगतना होगा। आदोलन को समर्थन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, अजय किशोर भंडारी, इंदू पंवार, रजनी लिगवाल, ताजवर कनवासी, मदन लाल, वसुंधरा नैनवाल, जिला सचिव सदिव लाल भारती, कमला चौहान, अर्जुन नेगी आदि मौजूद रहे।