वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया है। नये नियम गुरुवार यानि आज से लागू होंगे। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार एलआरसाह मार्ग पर वन-वे व्यवस्था सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लागू रहेगी। जबकि लक्ष्मेश्वर से माल रोड अल्मोड़ा पर पूर्व की भांति सुबह 9 से शाम 7.00 बजे तक वन-वे सिस्टम लागू रहेगा। इसके अलावा रविवार के दिन माल रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं रहेगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने यातायात प्रभारी व संबंधित अधिकारियों को नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।