Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 7:44 am IST


आधा वेतन दिए जाने के फैसले से रोडवेज कर्मचारी भड़के


टनकपुर (चंपावत)। कर्मचारियों को आधा वेतन दिए जाने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को रोडवेज के कर्मचारी सड़क पर उतर आए। उन्होंने मंडलीय प्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन कर बोर्ड के फैसले को बेतुका और कर्मचारियों के उत्पीड़न करने वाला बताया है। उन्होंने प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेज कर लंबित पूरा वेतन दिए जाने की मांग की है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारी शुक्रवार को परिवहन निगम बोर्ड के वेतन संबंधी फैसले से भड़क गए। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक की अगुवाई में कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर मंडलीय प्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि निगम को घाटे की आड़ में कर्मचारियों को आधा वेतन दिया जाना न्योचित नहीं हैं, बोर्ड के इस फैसले को किसी भी दशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।