Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 7:47 am IST


अब देहरादून से पिथौरागढ़ सिर्फ 25 मिनट, शुरू होने जा रही है फ्लाइट


उत्तराखंड का नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर कवायद कर रहा है। अब आप देहरादून से पिथौरागढ़ सिर्फ 25 मिनट में पहुंच सकेंगे। प्रदेश के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से जल्द ही पंतनगर, हिंडन और देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय पिथौरागढ़ को देहरादून पंतनगर और हिंडन से जुड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रहा है और इसी के अलावा पिथौरागढ़ को हल्द्वानी से जोड़ने के लिए भी पवन हंस के साथ बातचीत चल रही है। पिथौरागढ़ से पंतनगर और देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए स्पाइसजेट और एयरलाइंस के साथ तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। हवाई सेवाओं से सीमांत जिले पिथौरागढ़ का सफर आसान होगा ऐसे पर्यटन को बढ़ावा दें मिलेगा और लोग कुछ घंटो में पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं।