Read in App


• Thu, 11 Jan 2024 5:23 pm IST


थल-मुनस्यारी सड़क की बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन


नाचनी (पिथौरागढ़)। थल-मुनस्यारी सड़क धामीगाव में भुजगड़ मोटर पुल के पास गड्ढे और कीचड़ से पटी पड़ी है। इससे वाहन चालकों के साथ ही लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैंडपंप के पानी की निकासी नहीं होने से पानी सड़क पर फैल रहा है। आक्रोशित लोगों ने लोनिवि और जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया।भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री दीपू चुफाल के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि सड़क पर फिसलन से दोपहिया वाहन, स्कूली बच्चों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 400 मीटर दूरी तक पाला पड़ने से सड़क खतरनाक बनी हुई है। ग्रमीणों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क ठीक नहीं की गई और पानी की निकासी नहीं हुई तो वे डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को विवश होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मंगल सिंह, दिनेश शाही, विक्की शाही, कुंदन सिंह, नारायण सिंह, मोती राम, हरक सिंह, नेत्र सिंह आदि शामिल रहे।