Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Jun 2022 10:47 am IST

खेल

केमार रोच वेस्टइंडीज के इस लीजेंडरी क्लब में हुए शामिल


बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाज केमार रोच ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में तमीम इकबाल का विकेट लेते ही इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पछाड़ते हुए लीजेंडरी क्लब में अपनी जगह बनाई है। दरअसल, तमीम के विकेट के साथ रोच ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह वेस्टइंडीज के लिए ऐसा करने वाले मात्र 6ठें गेंदबाज बने हैं।दूसरे टेस्ट से पहले केमार रोच 249 विकेट के साथ ग्रेट माइकल होल्डिंग के रिकॉर्ड की बराबरी पर थे। मगर अब उन्होंने होल्डिंग को पछाड़ते हुए कर्टनी वॉल्श (519), कर्टली एम्ब्रोस (405), मैल्कम मार्शल (376), लैंसलॉट गिब्स (309) और जोएल गार्नर (259) जैसे दिग्गजों के क्लब में अपनी जगह बनाई है। रोच को हालांकि पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला, मगर दूसरी पारी में 10 ओवर के अंदर पहले तीन विकेट हासिल कर उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया। बात मुकाबले की करें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 132 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए है, वह अभी भी मेजबान टीम से 42 रन पीछे चल रही है।