Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Nov 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड में हर साल 900 महिलाओं को हो रहा कैंसर


देश में हर साल लगभग आठ लाख कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिसमें दो लाख ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं। आठ प्रतिशत मामले देर से पता लगने के कारण होते हैं। पहले जो कैंसर 40 से 50 के बीच की आयु में पता लगता था वह अब 30 से 40 पर आ गया है। 800 से 900 महिलाएं उत्तराखंड में हर साल कैंसर की मरीज बन रही हैं। ये बातें लायनस क्लब पेटल्स देहरादून एलीट की ओर से आयोजित सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिवर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सुमिता प्रभाकर ने कहीं। रविवार को सहस्रधारा क्रासिंग स्थित पंजाबी बिरादरी हाल में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. सुमिता प्रभाकर और उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा ने महिलाओं को कैंसर और इससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. सुमिता ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस के कारण होता है जो कि सेक्सुअल कांटैक्ट से होता है। कैंसर के बड़े कारणों में मोटापा, प्रदूषण, मोबाइल रेडिएशन, पैक्ड फूड प्रमुख हैं। ओवरी का कैंसर सर्वाइकल कैंसर से ज्यादा खतरनाक होता है और प्रारंभिक स्थिति में पता लगने पर कैंसर का इलाज संभव है। इस दौरान पेटल्स क्लब की अध्यक्ष अंजली गर्ग, सचिव देवयानी बिश्नोई, कोषाध्यक्ष रीना आनंद, निशा शर्मा, नीतिका विरमानी, आस्था कोठारी, नीलू भसीन, अनुराधा भाटिया, निधि सूद, अनीता गुप्ता, प्रेमा नेगी, सीमा शर्मा, आरती टंडन, विभा, आकृति, अनीता सोनी आदि मौजूद रहे।