Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 2:59 pm IST


पहाड़ो की रानी मसूरी में कोविड 19 से बचाव की सरकार की गाइड लाईन की खुले आम उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां


मसूरी-पहाड़ो की रानी मसूरी में कोविड 19 की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं यहाँ आने वाले अधिकांश पर्यटक तो कोविड गाइड लाईन का मजाक उड़ा रहें हैं वहीं मसूरी के दिग्गज लोग भी इसका पालन नहीं कर रहें हैं जिसका ताजा उदाहरण है कि आज यहाँ एक रेस्टोरेंट के उदघाटन के समय शहर के जाने माने दिग्गज नेताओं ने करोंना का मज़ाक उड़ाते नजर आये न दो गज की दूरी न ही मास्क का का उपयोग कर रहें हैं ।बता दें कि जब शहर के जिग्गज ही करोना से बचाव का पालन नही कर रहें हैं तो यहाँ आने वाले पर्यटकों व जनता को कैसे पालन करवाने की बात करतें ।अभी तो सीजन शुरू होने को कुछ समय बाकी है यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में इसका परिणाम भय भीत होगा। मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट