यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से दुनिया के अधिकतर देश उस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. आर्थिक मोर्चे, खेल के मैदान, व्यवसायिक संबंधों और कई संस्थाओं में प्रतिबंध के बाद अब रूस पर एक और प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि इस प्रतिबंध के बारे में सुनकर आपको थोड़ी हंसी आएगी, लेकिन इसे लगाया है फेडरेशन इंटरनेशनल फेलीन संस्था ने. यह एक इंटरनेशनल कैट फैंसियर सोसायटी है. संस्था ने ने बताया कि हमने फैसला किया है कि 1 मार्च से रूसी नस्ल की कोई भी बिल्ली अब आयात नहीं की जाएगी. यही नहीं किसी भी रूसी बिल्ली को अब रूस के बाहर फेडरेशन की पेडिग्री बुक में रजिस्टर नहीं किया जाएगा.