रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के नरकोटा-खांकरा 2 किमी के मेन टनल का पहला ब्रेकथ्रू ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं हो पाया. नरकोटा के ग्रामीणों ने सुबह 7 बजे मैक्स कंपनी का काम रोक दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरवीएनएल और मैक्स कंपनी ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ कर रही है. टनल निर्माण से ग्रामीणों के आवसीय भावनों पर दरारें पड़ी हैं, जिसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय युवाओं को कंपनी ने रोजगार नहीं दे रही है. दो साल से आरवीएनएल और मैक्स कंपनी ग्रामीणों को बेवकूफ बना रही है.ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्टिंग के चलते उनके मकान जर्जर हो चुके हैं, जिसका उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों को समझाने के लिये आरवीएनएल के अधिकारी और प्रशासन की टीम भी पहुंची लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे हुए हैं. आज ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर नरकोटा से खांखरा के बीच दो किमी लंबी मेन टनल का पहला ब्रेकथ्रू होना था. जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने सुबह से ही टनल के मुख्य गेट पर पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया.