Read in App


• Fri, 8 Jan 2021 6:28 pm IST


उत्तराखंड के इस फायरमैन को मिला राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान


देहरादून। जनपद में नियुक्त फायरमैन मनीष प्रसाद पंत जो वर्तमान में फायर स्टेशन देहरादून में नियुक्त है, के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों तक जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये आपरेशन संजीवनी प्रारम्भ किया गया था। इस दौरान इनके द्वारा कई जरूरतमंद व्यक्तियों तक लाॅक डाउन की अवधि में दवाइयों  की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी थी। फायरमैन मनीष प्रसाद पंत द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये उन्हें राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। फायरमैन द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र  सिंह रावत द्वारा उन्हें पुलिस कार्यालय में भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।