Read in App


• Sun, 3 Mar 2024 12:38 pm IST


रामनगर में वन्यजीवों को बचाने की पहल, अब 2 लेन की जगह बनेगा एलिवेटेड पुल


नैनीताल जिले के रामनगर से मोहान तक एलिवेटेड पुल बनाने की कवायद अब तेज हो गई है. एलिवेटेड पुल बनने से वन्यजीव वाहनों की चपेट में आने से बचेंगे. साथ ही उन वास स्थल भी सुरक्षित रहेगा. समाजसेवी हरीश चंद्र सती की पहल पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग के अधिकारी एनएच के साथ मिलकर सर्वे कर रहे हैं. एनएच अधिकारी जल्द ही सर्वे कर प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजेंगे. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.

दरअसल, रामनगर से मोहान तक नेशनल हाईवे 309 पर वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. इससे पहले रामनगर के आमडंडा से शंकरपुर मरचुला तक 2 लेन सड़क के निर्माण को लेकर सर्वे हुआ था, जिसमें 2 लेन सड़क निर्माण को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी. जिसके प्रस्ताव के लिए एनएच को 52 लाख रुपए भी दिए गए.