Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Sep 2022 1:12 pm IST


सावधान ! पौड़ी की सड़को पर खुलेआम धूम रहे गुलदार


पौड़ी में गुलदार एक बार फिर खुलेआम सड़कों पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं. पौड़ी रेंज के कंडोलिया-टेका मोटर मार्ग पर बीती रात दो गुलदार दिखाई दिए. दोनों गुलदार सड़क पर बेखौफ चहल कदमी करते दिखे. जिनका कार में सवार लोगों ने वीडियो बना लिया. वहीं कंडोलिया कस्बे के आसपास गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. गनीमत यह है कि ये गुलदार लोगों पर हमला नहीं कर रहे. वहीं शहर में हर दो- तीन दिनों बाद गुलदार दिखाई देने से लोग हैरत में हैं. वन विभाग की मानें तो गुलदारों का पूरा कुनबा होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि सही संख्या बताने में विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं.