Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 4:00 pm IST


हरिद्वार : ब्रेड पकोड़ा खिलाने के बहाने पांच साल के बच्चे का अपहरण, छानबीन में जुटी पुलिस


हरिद्वार : ब्रेड पकोड़ा खिलाने के बहाने बाइक सवार दो युवकों ने पांच साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी अभी तक बच्चे का पता नहीं चल सका है।मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। तीन दिन पहले 9 दिसंबर को रोड़ीबेलवाला मैदान निवासी अरविंद गुप्ता का बड़ा बेटा चेतन और छोटा मयंक कांपलेक्स के पास खेल रहे थे। बताया गया है कि इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक बच्चों के पास पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने मयंक (5) को ब्रेड पकोड़ा खिलाने की बात कहते हुए बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपने साथ ले गए।बड़े बेटे चेतन ने घर पहुंचकर इस बारे में जानकारी दी। शाम होने के बाद भी जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजन रोड़ीबेलवाला पुलिस चौकी पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने हाईवे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।रविवार को मामले की जानकारी एसएसपी अजय सिंह को मिली। उन्होंने तत्काल मामले की रिपोर्ट तलब कर जल्द बरामदगी के निर्देश दिए। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि बच्चे की मां गंगा गुप्ता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।