Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Apr 2023 10:00 pm IST

नेशनल

मध्य प्रदेश : विपरीत दिशा से आ रहीं दो मालगाड़ियों में टक्कर, आग लगने से लोको पायलट की मौत...


मध्यप्रदेश के शहडोल रेल खंड के बीच सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह करीब सात बजे विपरीत दिशा से आ रहीं दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। 

बताया जा रहा है कि, टक्कर लगते ही एक मालगाड़ी के पावर इंजन में आग लग गयी। और इस आग में झुलसने से लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य के घायल हो गए हैं। फिलहाल, हादसे की जानकारी लगने के बाद डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंचा, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

इधर, रेल प्रबंधन के स्थानीय स्तर के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर भेज दी गयी हैं। बता दें कि, सिंहपुर रेलवे स्टेशन की तीसरी लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी, जिसमें कोयला लोड था तभी बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी रेड सिग्नल को तोड़कर आगे बढ़ी और पीछे से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ।