दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. मस्क का एक नया ट्वीट अब चर्चा में है. इसमें उन्होंने 'संदिग्ध हालातों में मौत' की बात की है. मस्क के इस ट्वीट का मतलब तो किसी को समझ नहीं आया. लेकिन इससे पहले मस्क ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos के डायरेक्टर का रूसी मीडिया को दिए गए बयान का जिक्र था. Roscosmos के डायरेक्टर ने एलन मस्क पर हमला बोला था और यूक्रेन की मदद करने के लिए चेतावनी भी दी थी.