Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 2:30 pm IST


अनुराज, शिक्षा और नेहा दौड़ में रहे अव्वल


राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। मनेरा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत 1600 मीटर दौड़ में अनुराज कंडियाल प्रथम और मदन मोहन जोशी द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर दौड़ में शिक्षा और तनुजा अव्वल रहीं। 200 मीटर दौड़ में नेहा बानो और तनुजा क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहीं। चक्का फेंक में सत्यम असवाल और मंजू अव्वल रहे। जैवलिन में भरत राणा और अंजू ने बाजी मारी।