बागेश्वर:जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में पहुंचकर निरिक्षण करते नज़र आए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीन के लिए बनाये गये स्टॉग रूम व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इतना ही नही उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को किसी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश देते हुए मुस्तैदी के साथ काम ककरने का आदेश दिया है।