उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस रफ्तार पकड़ने लगा है. दिनों दिन केस बढ़ रहे हैं. मंगलवार यानी 18 अप्रैल को भी उत्तराखंड में 139 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 88 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है.उत्तराखंड में जिलेवार मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं. यहां 69 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद नैनीताल जिले में 29 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4 और चंपावत से 3 मरीज सामने आए हैं. वहीं, हरिद्वार में 6, पौड़ी में 2 पिथौरागढ़ में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उधर, टिहरी और उत्तरकाशी में 9-9 मरीज मिले हैं. चमोली, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में कोई भी केस नहीं मिले हैं.