ज्यादातर लोग इस बात से इनकार नहीं कर पाएंगे कि वो वर्क फ्रॉम होम के दौरान, अपनी फेवरेट मूवी देखते समय या फिर मनपसंद किताब पढ़ते समय अक्सर पहले से टेबल पर रखे हुए झूठे गिलास में ही पानी भरकर पी लेते हैं। पर क्या आप जानते हैं बिना धोए एक ही गिलास में पानी भरकर पीने की आपकी इस आदत से आपकी सेहत पर क्या असर पड़ता है? जी हां, अगर आप लगातार कई दिन तक एक ही गिलास में पानी भरकर पीते रहते हैं तो ये आपकी सेहत को खतरे में डाल सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
अनजाने में सेहत के लिए पैदा कर रहे हैं खतरा-पीने का पानी आपकी शारीरिक गतिविधियों के लिए जरूरी होता है। बावजूद इसके पानी पीने से पहले व्यक्ति को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि ऐसा करते समय वो कहीं खुद को हानिकारक बैक्टीरिया के संपर्क में लाने के अलावा गंदे गिलास में पानी पीने से अपने लिए बीमारी का खतरा तो नहीं बढ़ा रहा है।बात अगर गंदे गिलास की करें तो उसकी परिभाषा सिर्फ धूल लगे हुए गिलास जितनी नहीं है। आपको बता दें, झूठा किया हुआ गिलास जो बाहर से भले ही साफ नजर आ रहा हो लेकिन आपके लिए कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।डॉक्टरों की मानें तो झूठा किए हुए गिलास में नोरोवायरस एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय तक जीवित रह सकता है। यह अत्यधिक संक्रामक वायरस व्यक्ति के लिए उल्टी और दस्त का कारण बनता है।
सिर्फ गिलास पानी से रिफिल करने पर भी पनप सकते हैं बैक्टीरिया- अगर आप पानी पीने के लिए एक ही गिलास को बिना धोए हफ्ते तक इस्तेमाल करते रहते हैं तो गिलास की सतह पर बैक्टीरिया पनपने शुरू हो जाते हैं। इतना ही नहीं अगर आप इस झूठे गिलास में फ्रेश पानी भी भरकर पीते हैं तो बैक्टीरिया तेजी से बढ़कर आपकी सेहत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।