Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Apr 2023 1:55 pm IST


टिहरी में 1.77 बच्चों को कृमि नियंत्रण दवा खिलाने का लक्ष्य


टिहरीःजिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 अप्रैल को बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल 400mg टैबलेट दी जाएगी. जिसे लेकर टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने G20 समिट के मद्देनजर ओणी गांव जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया.दरअसल, टिहरी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण एवं सूचना विभाग को परस्पर आपसी समन्वय एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गैर सरकारी संगठनों से भी अभियान में सहयोग की अपील की.