Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 11:03 am IST


लोहाघाट में कोरोना के 62 नए मामले आए सामने


चम्पावत: लोहाघाट में एक साथ 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। एक साथ ज्यादा मामले आने पर लोगों में कोरोना के प्रति भय पैदा हो गया है। उधर, विकास खंड बाराकोट में दो ब्लॉक कर्मियों सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि 59 लोग आरटीपीआर और तीन एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आवश्यक दवा देकर आइसोलशन में भेज दिया है। डॉ. कमर ने बताया कि रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके लिए लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अपनाना होगा। बाराकोट के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।