Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Oct 2022 11:00 pm IST

मनोरंजन

Box Office: 'कांतारा' ने रचा इतिहास, कमाई के मामले में KGF को छोड़ा पीछे


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा' हर दिन नए आयाम गढ़ रही है। इस फिल्‍म ने कमाई के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर लिए हैं। हालिया ट्रेड रिपोर्ट्स अनुसार, 'KGF-1' को पीछे छोड़कर 'कांतारा' 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद कन्नड़ में दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के कलेक्शन में दिवाली वीकेंड के चलते काफी इजाफा हुआ है। कांतारा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 170 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

पिंकविला डॉट कॉम की खबर के अनुसार, फिल्‍म 'कांतारा' चौथा सप्‍ताह खत्म करने से पहले 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्‍म ने कर्नाटक में अब तक करीब 111 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से 14 करोड़ रुपये चौथे हफ्ते की कमाई है, जो 'केजीएफ' के पूरे चौथे सप्ताह का दोगुना है। वहीं, यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई का रिकॉर्ड बनाया था और ये फिल्म अब भी कन्नड़ में कमाई के मामले में नंबर 1 पर है।

हिंदी भाषा में भी मि‍ल रहा जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स

गौरतलब है कि कन्नड़ भाषा में फिल्म 'कांतारा' की पॉपुलैरिटी और सफलता को देखते हुए 14 अक्टूबर को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था। तमिल और तेलुगु संस्करण 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में और मलयालम संस्करण 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया। इस फिल्‍म को हिंदी भाषा में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।