Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 6:34 pm IST


हल्द्वानी में जमकर बरसा पानी, जनता ने झेली परेशानी


हल्द्वानी में   हुई भारी बारिश से शहर फिर जलमग्न हो गया। शहर में चारों ओर सड़कें पानी से लबालब हो गईं। रकसिया नाले के उफनाने से पेयजल लाइन टूट गई। कई लोगों के घरों और दुकानों में बरसात का पानी घुस गया। नवाबी रोड नहर ओवरफ्लो होने से कालाढूंगी रोड तालाब में तब्दील हो गई। स्टेडियम रोड, पटेल चौक, सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, हीरानगर, जगदंबा नगर, कुल्यालपुरा, नैनीताल रोड, बरेली रोड तमाम इलाकों में लबालब पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतें हुईं। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई। वहीं सिंचाई विभाग के गौला बैराज प्रभारी अवर अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि गौला का जलस्तर 1400 क्यूसेक रिकार्ड किया गया। गौला बैराज से सभी नहरें बंद की गई हैं और गौला के सभी गेट खोले गए हैं। सिर्फ जलसंस्थान के ट्रीटमेंट प्लांट को पानी दिया जा रहा है।