Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 12:10 pm IST


पुल शटरिंग मामला : जेई और एई पर गिरी गाज !


रुद्रप्रयाग के नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने के मामले में अब 
एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया। आपको बता दें, कि इस मामले में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया गया था. वहीं अब इस मामले में सरकार ने एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।   
दरअसल बीते बुधवार को हुए हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई थी और 7 घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है. वहीं, मजदूरों के परिजनों की तहरीर पर प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद निर्माणाधीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया गया था. वहीं सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया. कार्यपालक अभियंता को फील्ड से हटाकर मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया.