बागेश्वर : कौसानी-गरुड़ मोटर मार्ग पर मलबा और बोल्डर गिरने से सोमवार की सुबह कई घंटे तक यातायात बाधित रहा।आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कौसानी-गरुड़ मोटर मार्ग पर लौबांज के निकट भूस्खलन होने से बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गिरा।दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर लोनिवि के अधिकारियों ने जेसीबी भेजकर सड़क से मलबा और बोल्डर हटाए। बोल्डरों को हटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क बंद होने से लोग परेशान रहे। सड़क खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।