टाकखंदक में कार के पेड़ में अटकने से टल गया बड़ा हादसा
चंपावत-रीठा साहिब से पाटी जा रही एक कार टाकखंदक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित पांच लोग चोटिल हुए। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। हादसे की वजह एकाएक कार का असंतुलित होना बताया गया है।