देहरादून। रायवाला के हरिपुरकलां में निर्माणाधीन आश्रम का लिंटर गिरने से एक मजदूर मलबे में दब गया। पुलिस ने मजदूर को किसी तरह बाहर निकाला और उसे आपातकालीन चिकित्सा वाहन की मदद से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया। मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह हरिपुरकलां में निर्माणाधीन आश्रम के भवन के लिए सीढ़ियां बनाने का काम चल रहा था। तभी अचानक सीढ़ी का एक पिलर टूट गया और लिंटर भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान वहां काम कर रहा दिल्ली निवासी सुभाष पुत्र मदनलाल मलबे के नीचे दब गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त पांच मजदूर कार्य कर रहे थे, जिनमें से एक घायल है।