आज कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रामनगर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस के ही दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इन दोनों ही गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ गया कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा आप जानते हैं। जब दावेदारी करने वाले टिकट चाहते हैं, तो अपनी पूरी ताकत के साथ ऐसी यात्राओं में प्रतिभाग करने का काम करते हैं। कई बार आक्रामक हो जाते हैं।