छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 410 नए मरीज पाए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,57,700 हो गई।
इनमें से 11,41,423 मरीज ठीक हो चुके हैं। आपको बताते चलें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,038 नए मामले सामने आए और वहीं दूसरी ओर 47 लोगों की मौत हुई है।
जबकि इसी अंतराल में कोरोना से 16,994 लोग रिकवर भी हुए हैं। अभी भारत में कोरोना एक्टिव केस कुल 1,39,073 हैं।