बॉलीवुड के सुपरस्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों हिल स्टेशन में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। कैटरीना शादी के बाद अपने पति और अभिनेता विक्की कौशल के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं। शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल पहाड़ों के बीच पहुंचा है जिसकी कुछ तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एक फॉर्म हाउस के बाहर खड़े होकर अलग-अलग तरह के पोज दे रही हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों के साथ कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा है कि- पहाड़ों में, साथ ही कैटरीना कैफ की ये शानदार तस्वीरें उनके हसबैंड और फिल्म कलाकार विक्की कौशल ने क्लिक की हैं।
बता दें कि बीते साल यानी 2021 में 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे। बी टाउन के सबसे फेवरेट कपल की बात की जाए तो उसमें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का जरूर नाम आएगा।