Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Dec 2022 11:10 am IST

खेल

इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक्स के मामले में मेसी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, रोनाल्डो को पीछे छोड़ा


अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताने की कड़ी में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने ऑन-फील्ड कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि, अब वह ऑफ द फील्ड भी कई रिकॉर्ड बना रहे हैं। दरअसल, सोमवार को वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ एक पोस्ट किया था। इस पर 52 मिलियन (5 करोड़) से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। किसी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर वह सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन बन गए हैं। इस मामले में मेसी ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा। रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले मेसी के साथ चेस खेलने वाली तस्वीर पोस्ट की थी। इस पर 42 मिलियन (4 करोड़) से भी ज्यादा लाइक्स आए थे। तब उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, मेसी इससे भी आगे निकल चुके हैं। रोनाल्डो के इस पोस्ट पर 42 मिलियन से ज्यादा लाइक्स थे...