Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jun 2023 10:22 am IST


गढ़वाल केंद्रीय विवि ने जारी किया सम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम, 10 जुलाई शुरू होंगे एग्जाम, ये रहे सेंटर


एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की स्नातक, परास्नात्तक के सम सेमेस्टर (द्वितीय सेमेस्टर, बीएड और एमएड को छोड़कर) की परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू हो रही हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की दी है. उन्होंने विवि के संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों के लिए परीक्षा केंद्र घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिया है.ये है परीक्षा का पूरा शेड्यूल: गढ़वाल विवि के सम सेमेटर की परीक्षाएं आगामी 10 जुलाई से 26 अगस्त के बीच होंगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद ने बताया कि स्नातक की परीक्षाएं आगामी 10 जुलाई से शुरू होंगी और 26 अगस्त को संपन्न होंगी. परास्नातक की परीक्षाएं 11 जुलाई से 1 अगस्त, प्रोफेशनल कोर्स की 10 जुलाई से 2 अगस्त, बीएससी गृह विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की 17 से 25 जुलाई और छठवें सेमेस्टर की 28 जुलाई तक होंगी. आजाद ने बताया कि कृषि विज्ञान की परीक्षाएं 17 जुलाई से 2 अगस्त, बीपीएड और एमएड की 1 से 7 अगस्त के बीच होंगी.छात्र इन कॉलेजों में दे सकेंगे परीक्षा: छात्र बाबूराम डिग्री कॉलेज सहिया रुड़की, विशंबर सहायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के समस्त संस्थान/डिग्री कॉलेज रुड़की, आरसीपी कालेज ऑफ एलाइड साइंस किशनपुर रुड़की, बीएसएम कॉलेज रुड़की में परीक्षा दे सकेंगे. इसके साथ ही हिमालयन दून एकेडमी भगवानपुर, धनौरी डिग्री कॉलेज, हिमालय कॉलेज पुहाना रुड़की के छात्रों का परीक्षा केंद्र बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की होगा.