पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला कार्यकारणी की प्रताप इंटर कॉलेज में एक बैठक हुई। बैठक में आगामी 15 नंवबर को देहरादून में होनी वाली रैली के साथ सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। रैली के सफल आयोजन हेतु ब्लॉक वार संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किये गये।
रविवार को आयोजित बैठक में एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह राणा ने कहा कि रैली को सफल बनाने और पुरानी पेंशन को लागू करवाने हेतु सभी कर्मचारियों को एक जुटता के साथ सषर्घ करना होगा। कहा देहरादून में आयोजित होने वाली रैली में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।