रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले 17 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया, जबकि एक नाबालिग सहित पांच लोगों के दोपहिया वाहनों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया।
एसएसपी के निर्देश पर शनिवार देर शाम रुद्रपुर कोतवाली और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस की टीमों ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। ट्रांजिट कैंप थाने की चार टीमों ने शराब पीकर शोर शराब और माहौल खराब करने वाले 17 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया। शराब पीकर कार चलाने वाले मलकीत सिंह निवासी सुवा नगला करतारपुर रामपुर यूपी और सुदीप कुमार निवासी प्रतापनगर मैट्रो स्टेशन आजादनगर मलका गंज दिल्ली को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिए।
वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ वाहन चालकों से चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला। एक थ्री व्हीलर का कोर्ट चालान किया गया। कागज नहीं होने पर एक नाबालिग सहित पांच लोगों की बाइक और स्कूटी सीज क दी।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर बाइक चला रहे रमेश चंद्र निवासी गैस गोदाम रोड हल्द्वानी, रोहित निवासी ग्राम सहसवान जिला बदायूं, संजय कुमार निवासी ग्राम बनकोटडी थाना बिलनी राजस्थान और अनिकेत निवासी संजयनगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर उनके दोपहिया वाहन को सीज कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को थाने से जमानत पर छोड़ दिया।