पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की डॉ. सोनू अंबवानी को एसटीई-महिला उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के आणुविक जीव विज्ञान एवं अनुवांशिक अभियांत्रिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. अंबवानी को यह सम्मान उनके अजैविक तनाव प्रेरित इम्यूनोटॉक्सिटी और पौधे के जैव पूर्वेक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।