धारचूला विधायक हरीश धामी दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है। वहीं धामी ने कहा सरकार ने धारचूला विस के लोगों के दर्द को पूरी तरह भुला दिया। लेकिन वे अपनी जनता को तकलीफ में नहीं देख सकते। अपनी जनता के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
मंगलवार को धारचूला विधायक धामी का जिला मुख्यालय में आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। धारचूला व मुनस्यारी से बढ़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। उनके ऑक्सीजन व शुगर लेवल की जांच की है। चेताया कि ज्यादा दिनों तक अनशन करने से स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।
चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक धामी ने कहा मौजूदा सरकार ने धारचूला विस के लोगों की उपेक्षा की है। यहां के लोग सालों से आपदा के जख्म सह रहे हैं। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। न तो प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया गया और ना ही उनका विस्थान हुआ। धारचूला, मुनस्यारी में संचार सेवा का बुरा हाल है।