Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 May 2022 4:00 pm IST

नेशनल

NSE को-लोकेशन केस: सीबीआई ने कई शहरों में 10 जगहों पर की छापेमारी


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले में शनिवार को कई शहरों में 10 से अधिक स्थानों पर समन्वित तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान में मुंबई, गांधीनगर, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और कोलकाता सहित अन्य शहरों में 12 से अधिक परिसरों में दलाल शामिल होंगे।

 अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण और समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। जांच से अब तक पता चला है कि 2010 से 2015 तक जब रामकृष्ण एनएसई के मामलों का प्रबंधन कर रहे थे, ओपीजी सिक्योरिटीज, प्राथमिकी में एक आरोपी, "फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस" खंड में 670 कारोबारी दिनों में सेकेंडरी पीओपी सर्वर से जुड़ा था।

सीबीआई ने एनएसई के अधिकारियों द्वारा कुछ दलालों को तरजीह देने और रामकृष्ण और सुब्रमण्यम के कार्यकाल के दौरान इससे हुए अनुचित लाभ के आरोपों की जांच को खुला रखा है। अधिकारियों ने कहा कि रामकृष्ण, जिन्होंने 2013 में पूर्व सीईओ रवि नारायण की जगह ली थी, ने सुब्रमण्यम को अपना सलाहकार नियुक्त किया था जिन्हें बाद में सालाना 4.21 करोड़ रुपये के मोटे वेतन चेक पर समूह संचालन अधिकारी (GOO) के रूप में पदोन्नत किया गया था।