बीते सप्ताह उच्च हिमालय में भारी बर्फबारी के कारण ग्लेशियरस खिकस गए, जिसके बाद दारमा घाटी के आखरी गांव सीपू को जोडऩे वाले पुल के बहने की खबर सामने आयी है। आपको बता दें, कि सीपू और मार्छा को जोड़ने वाला यह लकड़ी का पैदल पुल सीपू गाड़ पर बना था। वहीं ग्लेशियर के खिसकने के चलते कईं जगह सड़के भी बर्फ में दब चुकी हैं, जिसे जल्द हटाने की उम्मीद जताई जा रहै है। गौरतलब है कि इन समस्याओं के चलते सीपू गांव के लोग अप्रेल के आगामी माइग्रेशन को लेकर चिंता में आ गए हैं।