केरल में एक मंकीपॉक्स का केस मिला है। जिसके बाद शख्स का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। दरअसल, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आज (गुरुवार) को इस बता की जानकारी दी। वीना जॉर्ज ने कहा कि, मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदेश से लौटने के बाद उसमें मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके बाद उसके रक्त के सैंपल को परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा है। फिलहाल अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बीमारी की पुष्टि हो पाएगी।