देहरादून जिले में कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का लक्ष्य हसिल करने के लिए अब महाअभियान चलाया जाएगा। ये महाअभियान हर सोमवार को संचालित किया जाएगा, जिसके तहत जनपद के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इस महाअभियान के तहत जनपद में चार ऐसे टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें कामकाजी लाभार्थियों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं, जो लोग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दफ्तर में काम करते हैं, वे इन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद भी टीका लगवा सकते हैं।