स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशिया कप क्रिकेट
टूर्नामेंट 2023 को लेकर बड़ा ऐलान
किया है। गुरुवार को आईसीसी ने घोषणा करते हुए कहा कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट
2023 के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में टूर्नामेंट
के सिर्फ चार मैच होंगे, बाकी अन्य नौ मुकाबले श्रीलंका में होंगे।
ICC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में होंगे।
इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच शामिल हैं। यानी
पाकिस्तान में भारत का एक भी मैच नहीं होगा। फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही खेला
जाएगा।
17 सितंबर को होगा फाइनल
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू
होगा और 17 सितंबर तक
चलेगा। इस दौरान भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और
नेपाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुल 13 एकदिवसीय मैच
होंगे। इस टूर्नामेंट में इस साल तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें शीर्ष दो
टीमें सुपर-4 चरण में जगह बनाएंगी। इसके बाद
सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें 17 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।
एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और
अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। बता दें कि नेपाल ने इस साल की शुरुआत में काठमांडू
में ACC मेन्स प्रीमियर कप के फाइनल में यूएई को हराकर
मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं, श्रीलंका मौजूदा
चैंपियन है, जिसने पिछले साल
फाइनल में पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात में हराया था।