हरिद्वार। प्रयागराज में 25 अक्टूबर को होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने फर्जी व औचित्यहीन करार दिया है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में आहूत संतों की बैठक में निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि प्रयागराज में होने वाली संतो की बैठक में निर्मल अखाड़ा किसी भी रुप से सम्मिलित नहीं होगा। निर्मल अखाड़ा नवनियुक्त अखाड़ा परिषद को अपना समर्थन दे चुका है। कुछ लोग फर्जी तरीके से निर्मल अखाड़े के संबंध में दुष्प्रचार कर बैठक आयोजन की बात कर रहे हैं। उन लोगों पहले यह बताना चाहिए कि यदि रेशम सिंह निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष है, तो हाल ही मे हरिद्वार में संपन्न हुए कुंभ मेले में वह कहां थे और अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज के ब्रह्मलीन हो जाने के बाद इन्हीं संतो ने निर्मल अखाड़े के सचिव देवेंद्र सिंह शास्त्री महाराज को कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार क्यों सौंपा। उन्होंने कहा कि समाज को गुमराह कर ऐसी बैठक का आयोजन करना सरासर संतों की मर्यादा के खिलाफ है। असामाजिक तत्वों को संत के रूप में बैठक में शामिल किया जाना न्याय संगत नहीं है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि कुछ संतो द्वारा निर्मल अखाड़े के दो फाड़ होने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। जोकि सरासर गलत है। निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ही हैं। जिनके सानिध्य में हरिद्वार कुंभ मेले का भव्य रुप से आयोजन हुआ है और मुख्यमंत्री से लेकर प्रत्येक अधिकारी एवं उच्च अधिकारी को ज्ञात है कि निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज और अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं को निर्मल अखाड़े का महंत या पदाधिकारी बता रहे हैं उन पर पहले ही कनखल थाने में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्मल अखाड़ा ऐसे लोगों का पहले ही बहिष्कार कर चुका है। साथ ही जो संत उनका साथ दे रहे हैं। वह भी फर्जी तरीके से पद की लालसा में समाज को भ्रमित कर रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि पद प्रतिष्ठा की लालसा में कुछ संत अमर्यादित कार्य कर रहे हैं। अखाड़ा परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन पूर्ण रूप से वैध है। उन्होंने कहा कि सभी संत आपस में एक हैं। केवल विचारों का मतभेद है। इस दौरान श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदरदास, महंत खेम सिंह, संत हरजोत सिंह, महंत निर्भय सिंह, संत सिमरन सिंह, संत जसकरण सिंह, संत तलविंदर सिंह, ज्ञानी जैल सिंह, संत मनप्रीत सिंह, संत जनरल सिंह, संत सुखमन सिंह, समाजसेवी देवेंद्र सिंह सोढ़ी आदि उपस्थित रहे।