पायलट बनना बहुत सारे लोगों का सपना होता हैं क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ रोमांच के साथ-साथ आपकों लाखों रुपए की सैलरी मिलती है और आप एक शहर से दूसरे शहर और एक देश से दूसरे देश सैर करते हैं।
एक पायलट बनने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आप 12th पास कर चुके हो और साथ ही आपकी 12th Physics, Chemistry और Maths के साथ पास होनी चाहिए।
दूसरी अहम बात है कि 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी आप पायलट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पायलट बने के लिए यह जरूरी है कि आपकी आयु 16 वर्ष हो चुकी हो और साथ ही आपकी Height यानी लम्बाई कम से कम 5 फिट होनी चाहिए तभी आप पायलट बनने के लिए योग्य हैं और फ़िर आप पायलट परीक्षण संस्थान में पायलट बनने के लिए तैयारी शरू कर सकते हैं।
12वीं पास करने के बाद आपको पायलट बने के लिए किसी भी फ्लाइंग क्लब DGCA यानी कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन में गवर्मेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन लेना पड़ता है।
इसमें रेजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट, सिक्योरिटी क्लीयरेंस और बैंक गारंटी देनी पड़ती है और फिर आपको कईं विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
1. इसके लिए आपकी उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए और साथ मे 12वी क्लास पास होनी चाहिए।
2. आपके पास आर्म्ड फोर्सेज़ सेंटरल मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
3. क़रीब 60 घण्टों की उड़ान पूरी होंनी चाहिए।
60 घण्टों की उड़ान के बाद आपको PPL Certificate प्राप्त करने के लिए एग्जाम देना पड़ता है और एग्जाम पास करने के बाद आप PPL Certificate हासिल कर पाते है और अब आपको CPL की तैयारी करनी पड़ती है।
स्टूडेंट पायलट लाइसेंस(SPL) और प्राइवेट पायलट लाइसेंस(PPL) प्राप्त करने के बाद आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस प्राप्त करना पड़ता है जिसे CPL कहते है।
CPL certificate प्राप्त करने के बाद आप Commerical Pilot कहलाते हैं इसके लिए आपकों 250 घण्टों की उड़ान भरनी पड़ती है और इन 250 घण्टों में आपके 60 घण्टे PPL के भी शामिल होते है।
आपको हमारे देश मे पायलट प्रशिक्षण संस्थान बहुत सारे मिल जायेंगे जहाँ पर आप एडमिशन लेकर अपने पायलट बनने का सपना साकार कर सकते हैं इसलिए हम आपकों बेस्ट प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी दे रहे हैं जहां से आप आसानी से अपने पायलट बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
– एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
– ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
– एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
– इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, आईएसए, नई दिल्ली
– इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई