भवाली। यूपी से मां के साथ भवाली अपने नैनिहाल घूमने आई एक किशोरी लापता हो गई। उसकी मां ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर उसे खोजने की गुहार लगाई है।पुलिस जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व भतौली दातागंज, बदायूं (यूपी) निवासी पुष्पा देवी अपने तीन बच्चों के साथ तल्ली मंदिर (भवाली) स्थित अपने मायके आई थी। मंगलवार सुबह 7 बजे उसकी बड़ी बेटी प्रीति अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो कोतवाली भवाली में गुमशुदगी दर्ज कर उसे खोजन की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।