Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 3:32 pm IST


अल्मोड़ा में भी बारिश ने मचाई आफ़त, दो राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटे रहे बाधित


अल्मोड़ा : लगातार हो रही बारिश से अल्मोड़ा जिले से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित चार सड़कें बंद हैं। जगह-जगह मलबा आने से जिले के नौ ग्रामीण मोटर मार्ग भी कई घंटे बंद रहे। इनमें से पांच मोटर मार्ग खोल दिए गए हैं जबकि अभी भी चार मोटर मार्ग बंद पड़े हैं।घाट-पनार एनएच में अल्मोड़ा- कौसानी बिरोड़ी मंदिर के पास बोल्डर आ गिरे, इससे आधा घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा। सोमेश्वर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और सड़क में आया मलबा हटवाकर यातायात सुचारू कराया। वहीं, अल्मोड़ा-रानीखेत एनएच में कोसी से आगे पेड़ टूट कर गिर गया, इससे मार्ग कई घंटे बाधित रहा।सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। वुडनकटर की सहायता से पेड़ को काट कर यातायात सुचारु कराया। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई सड़कों में मलबा आ गया।