चम्पावत (लोहाघाट): लोहाघाट में बाइक चोरी की घटना बढ़ने लगी है। नगर के गांधी चौक में घर के बाहर खड़ी बाइक को रात के समय चोरों ने उड़ा लिया। वाहन स्वामी ने पुलिस को सूचना दे दी है। चोरी की घटना के बाद लोगों ने पुलिस से रात के वक्त गश्त बढ़ाने और नगर के हर सीसीटीवी को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। नगर के गांधी चौक निवासी सुनील कुमार ने रात के समय रोजाना की तरह अपनी बाइक यूके 03ए 3215 खड़ी की थी। सुबह जब सुनील ने देखा को बाइक वहां पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उसने लोहाघाट थाने में इसकी सूचना दी। एसओ जसवीर सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर उनके पास नहीं आई है। हालांकि बाइक चोरी होने का मामला संज्ञान में है। पुलिस हर संभावित स्थान में ढूंढखोज कर रही है। एसओ ने बताया कि रात के वक्त भी पुलिस गश्त लगातार जारी है। बीते कुछ समय पूर्व भी लोहाघाट में चोरों के गिरोह ने बाइकें चोरी की थी।