बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। जिसपर शाहरुख ने रिएक्शन किया है। एक्टर का रिएक्शन सबका ध्यान खींच रहा है।
दरअसल, आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी बहन सुहाना खान और छोटे भाई अबराम खान के साथ दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हेट-ट्रिक।’ जिसपर सुपरस्टार शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं !!!!!! उन्हें अब मुझे दे दो!’ इसपर सुहाना खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लव यू।’ आपको बता दें कि, यह फोटो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गई है।